शिकायत टोल फ्री नंबर: 18001805124
जनसंख्या

2011 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या के मामले में कानपुर का उ.प्र. में छठवां स्थान है. जिले की कुल जनसंख्या 45,81,268 है, जिसके अंतर्गत पुरूष व महिलाएं क्रमशः 24,59,806 व 21,21,462 हैं. यह एक घनी आबादी वाला जिला है. जिले का जनसंख्या घनत्व 1452 है, जो कि औसत जनसंख्या घनत्व (829) से काफी अधिक है.

यहां की साक्षरता दर 79.7 प्रतिशत तथा लिंगानुपात 863 है. जिले की जनसंख्या वृद्धिदर 9.9 प्रतिशत है. जिले का ज्यादातर आबादी शहरी है, जिसके अंतर्गत जिले की कुल जनसंख्या का 65.8 प्रतिशत भाग शामिल है.


population
मानदंड विवरण
क्षेत्र 3155 वर्ग किमी
आबादी पुरुष - 24,59,806 | महिला - 21,21,462
कुल 45,81,268
ग्रामीण 15,66,000
शहरी 30,16,000
तहसील सदर, घटमपुर, नारवाल, बिल्हौर
ब्लॉक सरसौल, चौबपुर, काकवान, शिवराजपुर, कल्याणपुर, विधुनु, पटारा, घटमपुर, बिल्हाौर, भीतारगाओं

महत्वपूर्ण वेबसाइट