शिकायत टोल फ्री नंबर: 18001805124
कानपुर शहर कैसे पहुंचे

कानपुर देश के सभी प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर दिल्ली-आगरा-इलाहाबाद-कलकत्ता मार्ग पर और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 25 पर लखनऊ-झांसी-शिवपुरी मार्ग पर स्थित है। क्षेत्र के कुछ गंतव्यों से दूरियां

  • लखनऊ - 79 किमी।
  • इलाहाबाद - 193 किमी।
  • वाराणसी - 329 किमी।
  • खजुराहो - 398 किमी।
  • आगरा - 269 किमी।
  • झांसी - 222 किमी।
मानचित्र
  • एयर
    एयर द्वारा
    लखनऊ का अमौसी यहां का निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो लगभग ६५ किलोमीटर की दूरी पर है। कानपुर का अपना भी एक हवाई अड्डा है गणेश शंकर विद्यार्थी चकेरी एअरपोर्ट और यह दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, बागडोगरा एवं बेंगलूर से जुड़ा हुआ है। एयरपोर्ट डायरेक्टर द्वारा बताया गया है कि शीघ्र ही कानपुर एयरपोर्ट से देश के अन्य 18 बड़े शहरों अमृतसर जम्मू जयपुर पटना गुवाहाटी भुवनेश्वर इंदौर हैदराबाद कोचीन मद्रास रायपुर चंडीगढ़ देहरादून पंतनगर रांची गोवा श्रीनगर एवं त्रिचनापल्ली लिए शीघ्र विमान सेवा उपलब्ध होगी साथ ही अहिरवां में डेढ़ सौ एकड़ जमीन में नवीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण होना है। एवं खाड़ी देशों , संयुक्त अरब अमीरात कुवैत बहरीन अदीस अबाबा सऊदी अरब के लिए भी सीधी विमान सेवा उपलब्ध हो सकेगी। इसके अलावा कानपुर में आईआईटी एयरपोर्ट, सिविल एयरपोर्ट्ट जीटी रोड कैंट एवं कानपुर देहात एयरपोर्ट शिवली में स्थित है।
  • ट्रेन
    ट्रेन द्वारा
    कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक रेलगाड़ियों के माध्यम से जुड़ा हुआ है। दिल्ली, वाराणसी, लखनऊ, हावड़ा,गोरखपुर , झाँसी, कन्नौज , मथुरा, आगरा, बांदा, मुंबई, चेन्नई, जबलपुर,भोपाल,मानिकपुर,फतेहपुर आदि शहरों से यहाँ के लिए नियमित रेलगाड़ियाँ हैं। शताब्दी, राजधानी, नीलांचल, मगध विक्रमशिला, वैशाली, गोमती, संगम, पुष्पक आदि ट्रेनें कानपुर होकर जाती हैं। और श्रमशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर से नई दिल्ली जाती है।

    कानपुर के चार रेलवे स्टेशन है –
    1. कानपूर सेंट्रल
    2. पनकी
    3. कल्यानपुर
    4. अनवरगंज
  • सड़क
    सड़क द्वारा
    देश के प्रमुख शहरों से कानपुर सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग 2 इसे दिल्ली, इलाहाबाद, आगरा और कोलकाता से जोड़ता है, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग 25 कानपुर को लखनऊ, झांसी और शिवपुरी आदि शहरों से जोड़ता है।

    कानपुर के बस स्टेशन जो प्रदेश के सभी मुख्य शहरों को जोड़ते हैं –
    1. झकरकट्टी
    2. विकास नगर बस डिपो
    3. चुन्नी गंज बस डिपो
    4. फज़ल्गंज बस डिपो

महत्वपूर्ण वेबसाइट