यह जिला पाण्डु व गंगा नदी के बीच में बसा हुआ है, जो कि 25°25`- 25°54` अक्षांश रेखा व 79°34`- 80°34` देशांतर रेखा के मध्य स्थित है. जिले का क्षेत्रफल 10,863 वर्ग कि.मी. है. कानपुर नगर उत्तर में कन्नौज व हरदोई, दक्षिण में फतेहपुर व हमीरपुर, पूर्व में उन्नाव व पश्चिम में कानपुर देहात से घिरा हुआ है. गंगा नदी कानपुर नगर को उन्नाव व पांडु नदी को कानपुर देहात से अलग करती है. जिले का भूभाग मैदानी व समतल है.
नियम और शर्तें | कॉपीराइट नीति | गोपनीयता नीति | हाइपरलिंकिंग नीति | सहायता
यह कानपुर नगर निगम, उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है।
इस वेबसाइट पर प्रकाशित विषयवस्तु व उसके प्रबंधन का कार्य नगर निगम कानपुर, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है।
इस वेबसाइट के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए, वेब सूचना प्रबंधक से संपर्क करें।
कॉपीराइट © कानपुर नगर निगम सर्वाधिकार सुरक्षित