कानपुर।
प्रतिभा कभी भी अमीरी
गरीबी की मोहताज नहीं
रही है, उसे तो
बस निखरने का एक मौका
चाहिए। अल्प आय वर्ग
के बच्चों को निखरने का
यह मौका दिया है
द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) ने।
यहां खेलों के लिये तय
अंतर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर
बच्चों को प्रशिक्षित कोचों
के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है।
इसी का परिणाम है
कि यहां पर सीख
कर बच्चे नेशनल, स्टेट और डिस्ट्रिक्ट लेवल
पर पदक प्राप्त करके
शहर का नाम रोशन
कर रहे हैं। यह
विचार महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ने टीएसएच में
आयोजित ईडब्लूएस के बच्चों के
स्वागत और सम्मान समारोह
के दौरान कही।
कार्यक्रम में उपस्थित ईडब्लूएस की चयन समिति के सदस्यों जगदीश यादव (अपर नगर आयुक्त), संजीव पाठक (अध्यक्ष, यूपी टेबल टेनिस), सीए सुचित अग्रवाल (आंतरिक लेखा परीक्षक, केएससीएल, आशुतोष विश्वकर्मा सिंह (सीईओ केएससीएल द्वारा नियुक्त), राजीव गर्ग, एमडी टीएसएच, पीके श्रीवास्तव टीएसएच के डायरेक्टर आपरेशंस को भी सम्मानित किया गया। इनके ही द्वारा ईडब्लूएस के बच्चों को तय मानकों के आधार पर चयनित किया जाता है। सम्मान समारोह में विभिन्न खेल एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य पदाधिकारी, बड़ी संख्या में नगर निगम के सभासद भी उपस्थित रहे। टीएसएच के खेल डायरेक्टर आरपी सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
नियम और शर्तें | कॉपीराइट नीति | गोपनीयता नीति | हाइपरलिंकिंग नीति | सहायता
यह कानपुर नगर निगम, उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है।
इस वेबसाइट पर प्रकाशित विषयवस्तु व उसके प्रबंधन का कार्य नगर निगम कानपुर, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है।
इस वेबसाइट के बारे में किसी भी प्रश्न के लिए, वेब सूचना प्रबंधक से संपर्क करें।
कॉपीराइट © कानपुर नगर निगम सर्वाधिकार सुरक्षित