Complaint toll free No: 18001805124
पर्यटक स्थल
गौतम बुद्ध पार्क कानपुर

कानपुर शहर से दूर अगर आप किसी शांत वातावरण वाले पर्यटन स्थल की खोज कर रहे हैं, तो आपके लिए गौतम बुध पार्क सबसे अच्छा पर्यटन स्थल साबित हो सकता है, जो कानपुर शहर से करीब 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस पार्क में आपको चारों तरफ हरियाली और वातावरण बिल्कुल शांत मिलेगा।

कानपुर जैविक उद्यान

कानपुर शहर से मात्र 9.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कानपुर जैविक उद्यान को “कानपुर जू” के नाम से भी जाना जाता है, जो करीब 76 हेक्टेयर यानी 187 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इस जैविक उद्यान में बाघ, हाथी, गेंडा, तेंदुआ, जेब्रा, शुतुरमुर्ग और मोर के साथ-साथ कुल 125 तरह के प्रजातियों के पशु-पक्षी मौजूद हैं, जिनकी कुल संख्या लगभग 1250 है। कानपुर में स्थित इस जैविक उद्यान को 4 फरवरी 1974 ई० को पर्यटकों के लिए खोला गया था, जिसे हर साल लाखों पर्यटक विजिट करते हैं।

ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क

कानपुर शहर से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह पार्क 25 एकड़ में फैला हुआ है, जो फैमिली और फ्रेंड्स के लिए बेहद शानदार और आकर्षक पार्क है। इस पार्क में आपको कई तरह के झूले देखने को मिल जाएंगे, जिनका किराया अलग-अलग होता है। इस पार्क में आपको थीम पर डिजाइन किए गए बहुत सारी अच्छी-अच्छी चीजें देखने को मिल जाएंगे। साथ ही इस पार्क में विला, थिएटर, राइड्स और फाउंटेन शो की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। अगर आप इस पार्क में अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ आते हैं, तो आप इस पार्क में बहुत ज्यादा एंजॉय कर पाएंगे।

जापानी गार्डन

जापानी वास्तुकार द्वारा निर्मित इस गार्डन को जापानी वास्तुकला के रूप में बनाया गया है, जिसकी वजह से इस गार्डन को जापानी गार्डन के नाम से जाना जाता है। हरियाली और फूलों से सजा हुआ यह गार्डन कानपुर शहर से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस गार्डन में आपको बच्चों के खेलने के लिए कई सारे किड्स एक्टिविटीज देखने को मिल जाएंगे। इस गार्डन में मौजूद सभी चीजों में आपको जापानी वास्तुकला देखने को मिल जाएगा।

बिठूर

गंगा नदी के तट पर बसा हुआ यह शहर कानपुर शहर से करीब 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो हिंदू धर्म के लोगों के लिए बेहद पवित्र और प्रसिद्ध शहर है। यहां पर कई सारे हिन्दू देवी-देवताओं के मंदिर मौजूद है। इस स्थान को पौराणिक मान्यताओं के अनुसार लव और कुश का निवास स्थान भी माना जाता है। इस शहर का नाम भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी शामिल है, जहां पर कई सारे ऐतिहासिक जगह आज भी मौजूद है।

राधा कृष्ण मंदिर – जे. के. मंदिर

कानपुर शहर से मात्र 5 किमी. की दूरी पर स्थित सफेद संगमरमर से बने इस मंदिर का निर्माण जे के ट्रस्ट के द्वारा करवाया गया था, जो हिंदू देवी-देवताओं को समर्पित है। इस मंदिर में की गई नक्काशी काफी शानदार दिखाई पड़ते हैं। हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण त्योहारों में इस मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक सम्मिलित होते हैं।

मोती झील

कानपुर शहर से 4 किलोमीटर दूर स्थित इस झील का निर्माण ब्रिटिश शासन काल के समय में ही किया गया था। इस झील के पास एक पार्क भी है, जिसमें बच्चों के खेलने की कई सारी चीजें मौजूद है। यहां पर आकर आप शांत वातावरण और हरे-भरे बगीचे में कुछ समय व्यतीत कर सकते हैं। यहां पर आप अपने फैमिली के साथ भी आ सकते हैं।

इस्कॉन मंदिर कानपुर

इस्कॉन मंदिर का निर्माण 2014 में हुआ था। कानपुर शहर से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर अपनी शानदार वास्तुकला और खूबसूरती की वजह से लाखों लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। 14 एकड़ के क्षेत्र में फैले इस मंदिर की भव्य मीनारें को देखकर ऐसा लगता है कि यह एक बेहद प्राचीन मंदिर है, क्योंकि आज के समय में ऐसी वास्तुकला बहुत ही कम देखने को मिलती है। इस मंदिर की साफ-सफाई का ख्याल काफी अच्छे से रखा जाता है। यहां जाने के बाद आपको काफी अच्छा महसूस होगा।

फूल बाग

कानपुर शहर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस पार्क को पहले “क्विन बाग” के नाम से जाना जाता था, लेकिन कुछ साल पहले इस बाग का नाम फूल बाग कर दिया गया। इस पार्क के रख-रखाव और साफ-सफाई को काफी अच्छे से ध्यान रखा जाता है। इस पार्क में आपको काफी शांति देखने को मिलेगी। यहां पर आप अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं।

महत्वपूर्ण वेबसाइट