Complaint toll free No: 18001805124
पार्क एवं प्रकृति
गौतम बुद्ध पार्क कानपुर

कानपुर शहर से दूर अगर आप किसी शांत वातावरण वाले पर्यटन स्थल की खोज कर रहे हैं, तो आपके लिए गौतम बुध पार्क सबसे अच्छा पर्यटन स्थल साबित हो सकता है, जो कानपुर शहर से करीब 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस पार्क में आपको चारों तरफ हरियाली और वातावरण बिल्कुल शांत मिलेगा।

कानपुर जैविक उद्यान

कानपुर शहर से मात्र 9.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कानपुर जैविक उद्यान को “कानपुर जू” के नाम से भी जाना जाता है, जो करीब 76 हेक्टेयर यानी 187 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इस जैविक उद्यान में बाघ, हाथी, गेंडा, तेंदुआ, जेब्रा, शुतुरमुर्ग और मोर के साथ-साथ कुल 125 तरह के प्रजातियों के पशु-पक्षी मौजूद हैं, जिनकी कुल संख्या लगभग 1250 है। कानपुर में स्थित इस जैविक उद्यान को 4 फरवरी 1974 ई० को पर्यटकों के लिए खोला गया था, जिसे हर साल लाखों पर्यटक विजिट करते हैं।

जापानी गार्डन

जापानी वास्तुकार द्वारा निर्मित इस गार्डन को जापानी वास्तुकला के रूप में बनाया गया है, जिसकी वजह से इस गार्डन को जापानी गार्डन के नाम से जाना जाता है। हरियाली और फूलों से सजा हुआ यह गार्डन कानपुर शहर से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस गार्डन में आपको बच्चों के खेलने के लिए कई सारे किड्स एक्टिविटीज देखने को मिल जाएंगे। इस गार्डन में मौजूद सभी चीजों में आपको जापानी वास्तुकला देखने को मिल जाएगा।

मोती झील

कानपुर शहर से 4 किलोमीटर दूर स्थित इस झील का निर्माण ब्रिटिश शासन काल के समय में ही किया गया था। इस झील के पास एक पार्क भी है, जिसमें बच्चों के खेलने की कई सारी चीजें मौजूद है। यहां पर आकर आप शांत वातावरण और हरे-भरे बगीचे में कुछ समय व्यतीत कर सकते हैं। यहां पर आप अपने फैमिली के साथ भी आ सकते हैं।

महत्वपूर्ण वेबसाइट