Complaint toll free No: 18001805124
गौतम बुद्ध पार्क कानपुर

वीकेंड पर हर कोई चाहता है कि वह अपने परिवार संग समय बिताए या उनके साथ कहीं घूमने जाए. वहीं परिवार के साथ घूमने के लिए पार्क जैसी जगहें बेस्ट मानी जाती हैं. यूं तो कानपुर शहर में वीकेंड बिताने के लिए मशहूर पर्यटक स्थल हैं, लेकिन यहां स्थित गौतम बुद्ध पार्क की अपनी ही एक खासियत है. कानपुर का गौतम बुद्ध पार्क एक ऐसा पर्यटन स्थल है, जहां पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ लगती है. यह जगह कानपुर आईआईटी कैंपस के रास्ते में पड़ता है. कानपुर का गौतम बुद्ध पार्क पिकनिक के लिए भी बेस्ट माना जाता है.

खासकर शाम के समय में यहां पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. घूमने के साथ-साथ लोग यहां ईवनिंग वॉक, जॉगिंग और कई बार राजनैतिक कार्यक्रमों के लिए भी इकट्टा होते हैं. पार्क के प्रवेशद्वार के पास एक चार खंबों पर बड़ा सा गुंबद बना हुआ है, जिसके नीचे गौतम बुद्ध की प्रतिमा रखी गई है. इस पार्क में चारों तरफ हरियाली ही देखने को मिलेगी, जो कि मन को काफी शांति पहुंचाएगी, इसके अलावा पार्क में एक नहर भी बनी हुई है, जिसमें लोग बोटिंग जैसी गतिविधियों का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

कैसे पहुंचें:
  • बाय एयर
    कानपुर चेकेरी में सबसे नजदीक हवाई अड्डा। स्थानीय वाहन शहर से कहीं भी उपलब्ध हैं
  • ट्रेन द्वारा
    निकटतम रेलवे स्टेशन कानपुर सेंट्रल है। स्थानीय वाहन शहर से कहीं भी उपलब्ध हैं
  • सड़क के द्वारा
    गौतम बुध पार्क कानपुर शहर से करीब 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
पार्क के पास मौजूद अन्य पर्यटन स्थल:

कानपुर गौतम बुद्ध पार्क के अलावा पर्यटक यहां कानपुर म्यूजियम, कमला रिट्रीट, इस्कॉन मंदिर, स्पोर्ट्स विलेज, राम जानकी मंदिर, गंगा बैराज और मोती झील जैसी कई खूबसूरत जगहें भी स्थित हैं.

महत्वपूर्ण वेबसाइट