Complaint toll free No: 18001805124
ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क

यहां पर कई प्रकार की राइड्स कराई जाती हैं जिनकी वजह से यह पार्क बेहद ही प्रचलित हो गया है जिनमें किड्स जोन, फैमिली राइड्स, 7डी लाइट्स, फेरीलैंड, वाटर वर्ल्ड, डीनो पार्क आदि प्रमुख है।

थीम पार्क अपने थीम्स के लिए भारत में प्रसिद्ध है इन थीमों में यूरोपियन थीम, फेयरी लैंड थीम, जंगल थीम, इंडियन कल्चर, इंडियन थीम, और फिल्मी दुनिया आदि प्रमुख हैं। इन थीम्स की सैर करके पर्यटक एक नई दुनिया में चले जाते हैं। जिस की अनुभूति बेहद ही खास होती है।

ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क में पर्यटकों के लिए रेस्टोरेंट और शॉपिंग की भी व्यवस्था है जिनमें अक्यूरिया, शिप रेस्टोरेंट, पंजाबी विलेज, गोरिल्ला हट, लंदन ऑर्किड, अलबेली चाट, आदि प्रमुख हैं।

कैसे पहुंचें:
  • बाय एयर
    हवाई जहाज से ग्राम ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क आना चाहते हैं तो यहां का निकटतम एयरपोर्ट चकेरी एयरपोर्ट है जो कि यहां से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
  • ट्रेन द्वारा
    ट्रेन से गिरा ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क पहुंचना चाहते हैं तो यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन मंधना रेलवे स्टेशन है जहां से ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क की दूरी मात्र 5 किलोमीटर की है परंतु यहां पर कई ट्रेनें नहीं रुकती है। बेहतर यही होगा कि आप कानपुर सेंट्रल पर उतर जाए वहां से ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क की दूरी 23 किलोमीटर की है स्टेशन से बाहर आपको नियमित तौर पर बस और टैक्सी ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क पहुंचाने के लिए उपलब्ध होती हैं।
  • सड़क के द्वारा
    अगर आप सड़क परिवहन के साधन का प्रयोग करके अनुवाद पहुंचना चाहते हैं तो यह परिवहन के साधनों में सबसे आसान साधन है। यह कानपुर के सभी सड़कों से अच्छी प्रकार से जुड़ा हुआ है।
ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क के खुलने का समय:

ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क पूरे सप्ताह दर्शकों के लिए खुला रहता है उसके खुलने का समय प्रातः 10:00 बजे से लेकर 8: 00 बजे तक होता है। और मौसम के अनुसार इसमें आधे घंटे का परिवर्तन हो सकता है।

महत्वपूर्ण वेबसाइट