शिकायत टोल फ्री नंबर: 18001805124
राधा कृष्ण मंदिर – जे. के. मंदिर
कानपुर शहर से मात्र 5 किमी. की दूरी पर स्थित सफेद संगमरमर से बने इस मंदिर का निर्माण जे के ट्रस्ट के द्वारा करवाया गया था, जो हिंदू देवी-देवताओं को समर्पित है। इस मंदिर में की गई नक्काशी काफी शानदार दिखाई पड़ते हैं। हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण त्योहारों में इस मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक सम्मिलित होते हैं।

यह मंदिर जे. के. मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। बेहद खूबसूरती से बना यह मंदिर जे. के. ट्रस्ट द्वारा बनवाया गया था। प्राचीन और आधुनिक शैली से निर्मित यह मंदिर कानपुर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहता है। यह मंदिर मूल रूप से श्रीराधाकृष्ण को समर्पित है। इसके अलावा श्री लक्ष्मीनारायण, श्री अर्धनारीश्वर, नर्मदेश्वर और श्री हनुमान को भी यह मंदिर समर्पित है।

जे के मंदिर को बहुत खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है तथा कला और प्राचीन सभ्यता से भरा है। इस मंदिर की दीवारें भारतीय संस्कृति, सभ्यता, परंपराओं और आध्यात्मिकता की आत्मा को प्रदर्शित सुंदर मूर्तियां हैं। मंदिर के अन्दर प्रकाश और वायु के पर्याप्त वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रख गया है। मंदिर की दीवारें और उच्ची छत इस मंदिर को भव्य और आर्कषित बनाती है।

जे के मंदिर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही धुम-धाम से मनाया जाता है। इस मंदिर मेले का भी आयोजन किया जाता है तथा लाखों लोग मंदिर में उत्सव का आनन्द उठाते है। जे के मंदिर है जो पूरे भारत से भक्तों की एक बड़ी संख्या को आकर्षित करता है। देश और विदेशों से भक्तगण यह दर्शन हेतु आते हैं और इस मंदिर में भगवान के दर्शनों के लिए पूर साल भर भक्त आते है।
सभी को देखें
कैसे पहुंचें:
  •  
    बाय एयर
     दो घरेलू हवाईअड्डे जेके मंदिर के निकटतम कानपुर नागरिक हवाई अड्डा लगभग 8.1 किलोमीटर की दूरी पर और आईआईटी कानपुर हवाई अड्डा लगभग 10.9 किलोमीटर की दूरी पर है।
  •  
    ट्रेन द्वारा
     निकटतम रेलवे स्टेशन कानपुर सेंट्रल है। स्थानीय वाहन शहर से कहीं भी उपलब्ध हैं
  •  
    सड़क के द्वारा
     यह मंदिर शहर में स्थित है। यह शहर में कहीं से भी पहुंचा जा सकता है। परिवहन आसानी से उपलब्ध है।
यात्रा का सबसे अच्छा समय:

अक्टूबर से मार्च और जन्माष्टमी भी

महत्वपूर्ण वेबसाइट